ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
Muzaffar-nagar News - कोतवाली क्षेत्र में 15 घंटे के भीतर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने दोनों परिवारों में कोहराम मचा दिया है।...

कोतवाली क्षेत्र में 15 घंटे के अंतराल में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद दोनों लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार की सुबह वाला रोड के समीप झारखंड मंदिर के सामने रेलवे लाइन से गुजर रहे एक युवक ने लाइन पर एक व्यक्ति का शव को पड़ा देखा। युवक ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मौके पर मौजूद लोगों से कराई।
मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मल्लूपुरा निवासी जाहिद उर्फ भूरा पुत्र इकबाल के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। दोपहर को स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराई। बताया गया कि मृतक सैनी नगर खतौली निवासी राजू पुत्र शिव कुमार है। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। 15 घंटे के अंतराल में हुई दो लोगों की मौत से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।