Train Accidents Claim Two Lives in Kotwali Area within 15 Hours ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTrain Accidents Claim Two Lives in Kotwali Area within 15 Hours

ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Muzaffar-nagar News - कोतवाली क्षेत्र में 15 घंटे के भीतर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने दोनों परिवारों में कोहराम मचा दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

कोतवाली क्षेत्र में 15 घंटे के अंतराल में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद दोनों लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार की सुबह वाला रोड के समीप झारखंड मंदिर के सामने रेलवे लाइन से गुजर रहे एक युवक ने लाइन पर एक व्यक्ति का शव को पड़ा देखा। युवक ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मौके पर मौजूद लोगों से कराई।

मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मल्लूपुरा निवासी जाहिद उर्फ भूरा पुत्र इकबाल के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। दोपहर को स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराई। बताया गया कि मृतक सैनी नगर खतौली निवासी राजू पुत्र शिव कुमार है। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। 15 घंटे के अंतराल में हुई दो लोगों की मौत से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।