Meeting on Government Schemes Held in Piprakothi Emphasis on Housing Scheme Integrity बैठक में आवास योजना में उगाही पर कार्रवाई का निर्देश, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMeeting on Government Schemes Held in Piprakothi Emphasis on Housing Scheme Integrity

बैठक में आवास योजना में उगाही पर कार्रवाई का निर्देश

पीपराकोठी में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसमें पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने एमबीबीएस चिकित्सक पदों को भरने का प्रस्ताव पेश किया। आवास योजना में अवैध उगाही की शिकायतें आईं, जिस पर अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में आवास योजना में उगाही पर कार्रवाई का निर्देश

पीपराकोठी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार के विभन्नि योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने पीएचसी में एमबीबीएस चिकत्सिक के रक्ति पदों को भरने के लिए प्रस्ताव लाया जिसे पारित किया गया। वही आवास योजना के लाभुकों से हो रही अवैध उगाही की सूचना पर विभागीय अधिकारियों को सख्त होने का नर्दिेश दिया गया। कहा कि सरकार आवासविहीन को छत उपलब्ध करा रही है। इसमें आवास योजना में गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बताया जाता है कि आवास योजना में प्रखंड के सभी पंचायतों में गरीबों से उगाही का धंधा जोरों पर है। जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक से की थी। जबकि बैठक में मनरेगा, कृषि, जीविका, शक्षिा से संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। वही विधायक ने बीडीओ को बीस सूत्री के पदाधिकारियों के लिए कार्यालय, उपस्कर, एक लिपिक एवं एक अनुसेवक की व्यवस्था करने का नर्दिेश दिया। मौके पर सीओ सुनील कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र साह, राजकिशोर सिंह, कामेश्वर चौरसिया, गौरीशंकर साह, शशिभूषण कुमार वर्मा, रानी देवी, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।