एससी एसटी टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन, समस्याओं के हुए समाधान
लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दवा सहित अन्य हुआ वितरण फारबिसगंज,

लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दवा सहित अन्य हुआ वितरण फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार को किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित महादलित टोला में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन उपसमाहर्ता अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस शिविर में बड़ी संख्या में लाभुकों को जहां जॉब कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र, दवा आदि के वितरण किए गए वहीं राशन कार्ड का अप्लाई रिसीविंग, शौचालय को ले विभिन्न परिवारों की सूची भी बनाई गई ।इसके अलावे अन्य कई मामलों के समाधान किए गए। इस शिविर में मुख्य रूप से वरीय उपसमाहर्ता अभिजीत कुमार के अलावा स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार, पंचायत रोजगार सेवक विपिन कुमार यादव, कार्यपालक सहायक संजीव कुमार, विकास मित्र प्रकाश ऋषि देव ,स्वच्छता ग्राही राजेश कुमार राय, आंगनबाड़ी सेविका सोनी कुमारी, चिकित्सक डॉक्टर बरसा रानी, एएनएम सुचिता कुमारी, आशा कार्यकर्ता जैबुन निशा, फेस लेटर दुखनी देवी आदि मौजूद थे।
वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एससी एसटी से जुड़े लोगों के अलावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, वार्ड सदस्य कुंदन वेशयंत्री, दीपेंद्र ऋषि देव, प्रमोद ऋषि देव, बलराम ऋषि देव, गुलाबचंद ऋषि देव, नबी हुसैन अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण शिविर में करीब 20 से 25 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। वहीं आठ लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया ।करीब आधा दर्जन से ज्यादा लाभुकों के बीच राशन कार्ड अप्लाई रिसीविंग दी गई ।वहीं करीब 40 लाभुकों के बीच दवा का वितरण किया गया ।खास बात यह की दो दर्जन से ज्यादा लाभुकों के शौचालय से संबंधित विभिन्न परिवार को चिह्नित किया गया ।इसके अलावा अन्य कई कार्य को अंजाम दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।