watchman son murder for durgs in patna phulwarisharif चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswatchman son murder for durgs in patna phulwarisharif

चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर

इस सनसनीखेज वारदात में मुख्य आरोपित के रूप में नशे के सौदागर मुन्ना का नाम सामने आया है जो पुनपुन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। परसा बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि महुली पुल के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर

बिहार की राजधानी पटना से सटे परसा बाजार थाना क्षेत्र में पुनपुन थाने में तैनात चौकीदार के पुत्र बिंदेश्वरी कुमार (20) की हत्या कर कर दी गई। अपराधियों ने गला मरोड़कर हत्या के बाद रात के अंधेरे में शव को परसा बाजार थाना के महुली में फेंककर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपित सुमित कुमार, शरण कुमार, लड्डू कुमार और राजा कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि नशे के सौदागर के बीच झगड़ा में युवक की हत्या की गई। आरोपितों ने बताया कि पुनपुन थाना क्षेत्र में बिंदेश्वरी कुमार की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

मुख्य आरोपित के रूप में नशे के सौदागर मुन्ना का नाम सामने आया है जो पुनपुन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। परसा बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि महुली पुल के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। बाद में उस युवक की पहचान पुनपुन थाने में तैनात चौकीदार कमलेश पासवान के पुत्र बिंदेश्वरी कुमार के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

जिसके बाद परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनिका रानी ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम का गठन किया और छानबीन शुरू करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बिंदेश्वरी का कुछ दिन पूर्व पुनपुन थाना क्षेत्र में ड्रग्स का कारोबार करने वाले मुन्ना से विवाद हुआ था। इस विवाद में बिंदेश्वरी की हत्या कर दी गई।

थानाध्यक्ष के बताया कि बिंदेश्वरी की हत्या उसके ही गैंग के लोगों ने ड्रग्स को लेकर हुए विवाद के कारण कर दिया। इसमे मुख्य आरोपित मुन्ना का नाम आया है। मुन्ना पकड़ी पुनपुन का रहने वाला है और ड्रग्स का धंधा करता है। पुलिस हत्या में शामिल मुख्य आरोपित सहित अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी गई है।