Disaster Preparedness Training for Students in Bihar Schools बच्चों को ठनका और लू से बचाव के लिए बताए तरीके, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDisaster Preparedness Training for Students in Bihar Schools

बच्चों को ठनका और लू से बचाव के लिए बताए तरीके

बड़हरिया में सुरक्षित शनिवार के तहत प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बच्चों को आपदा से बचने के तरीके सिखाए गए। शिक्षकों ने मॉक ड्रिल कराकर अभिभावकों को जागरूक किया। बीईओ राजीव कुमार पांडे ने जागरूकता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
  बच्चों को ठनका और लू से बचाव के लिए बताए तरीके

बड़हरिया, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को प्रखंड़ के तमाम प्राथमिक व मध्य विद्यालय में आपदा से कैसे बचें ,इसकी जानकारी बच्चों को दी गई। सुरक्षित शनिवार को ठनका और लू, तूफान से बचने के लिए स्कूलों के फोकल शिक्षकों ने बच्चों को मॉक ड्रिल कराया। शिक्षकों ने मॉक ड्रिल कराकर बच्चों के अभिभावकों और आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया किया गया। बीईओ राजीव कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी आपदा से बचने का सरल तरीका है जागरूक करना। कहा कि ठनका और लू से बचने का सबसे अच्छा उपाय घरों में सुरक्षित रहकर कर सकते है।

कहा कि दो पहर में घर के अंदर से बाहर नहीं निकले। कहा कि धूप में बाहर निकलने पर सिर पर टोपी या गमछा का प्रयोग करें। इसके अलावा ठनका और तूफान के समय घरों से बाहर नहीं निकले। घर के के अंदर ही सुरक्षित रहें। हाई स्कूल हरदिया, मध्य विद्यालय महमूदपुर, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, संकुल सदरपुर, मध्य वि पट्टी भलुआ, अपग्रेड हाई स्कूल बड़हरिया, उच्चतर माध्यमिक तेतहली, माधोपुर, जगतपुरा, खोड़ीपाकर सहित तमाम विद्यालयों में आपदा से बचने का तरीका को बताता गया। मौके पर हेडमास्टर मनोज ठाकुर, संगीता देवी, संतोष यादव,राजाराम मांझी, दीपेश शर्मा, प्रदीप मंडल, शौकत अली, मालती कुमारी, जेपी गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, रूपेश द्विवेदी, ओमप्रकाश मांझी, दिलनवाज अहमद, इमामुद्दीन अहमद, मनोज ठाकुर, जितेंद्र यादव, महेश प्रभात सहित प्रखंड के तमाम स्कूलों में फोकल शिक्षकों ने आपदा से बचने का गुर बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।