High Mast Light Remains Defunct in Salempur Causing Safety Concerns सलेमगढ़ में वर्षों से हाईमास्ट खराब, चौराहे पर रहता है अंधेरा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHigh Mast Light Remains Defunct in Salempur Causing Safety Concerns

सलेमगढ़ में वर्षों से हाईमास्ट खराब, चौराहे पर रहता है अंधेरा

Kushinagar News - कुशीनगर के सलेमगढ़ बाजार में फोरलेन ब्रह्मस्थान के पास लगा हाईमास्ट लाइट वर्षों से खराब है। शाम होते ही चौराहे पर अंधेरा छा जाता है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को कठिनाई होती है। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 18 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
सलेमगढ़ में वर्षों से हाईमास्ट खराब, चौराहे पर रहता है अंधेरा

कुशीनगर। सेवरही विकास खंड के ग्राम पंचायत सलेमगढ़ बाजार के उत्तरी चौराहे फोरलेन ब्रह्मस्थान के पास लगा हाईमास्ट लाइट वर्षों से खराब पड़ा है। शाम ढलते ही चौराहे पर अंधेरा फैल जाता है। इसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं, बुर्जुगों और बच्चों को आने जाने के दौरान होती है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सलेमगढ़ में प्रमुख स्थान फोरलेन ब्रह्मस्थान के पास पूर्व एमएलसी डा. वाईडी सिंह के द्वारा हाईमास्ट लगवाया गया। यह हाईमास्ट दो वर्षों तक ठीक रहा। लेकिन उसके बाद खराब हुआ तो कोई पूछने तक नहीं आया। यहां के गुड्डू दूबे, नाजिर देवान, मोहन मद्धेशिया ने बताया कि हम लोगों ने कई बार डा. वाई डी सिंह को फोन किया कि जिस कंपनी का लाइट लगा है उससे ठीक कराया जाय।

लेकिन आज तक हाईमास्ट ठीक नहीं हो सका। इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद ने कहा कि पता करवा रहा हूं किस कंपनी द्वारा लगा है। ठीक करवा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।