सरिया: राजधानी एक्सप्रेस पर हुए पथराव को लेकर आरपीएफ की छापेमारी
शनिवार रात हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन के पास बरवाडीह गांव में राजधानी 12301 एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। इससे ट्रेन की खिड़कियाँ टूटीं और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। आरपीएफ ने मामले की जांच की और...

सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार रात 09 बजे के करीब अप हावड़ा नई दिल्ली राजधानी 12301 एक्सप्रेस में हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन प्रक्षेत्र के केशवारी हॉल्ट से सटे बरवाडीह गावं में कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया। जिससे राजधानी एक्सप्रेस की कांच टूट गई व यात्रियों को मामूली चोट आई। इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट को दिया। घटना के बाद रविवार सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार सदलबल बरवाडीह गावं पहुंचे व सस्पेक्टेड लोगों को लेकर छापेमारी की। हालांकि इस मामले में कोई पकड़ा नहीं जा सका। जागरूकता अभियान भी चलाया : इस मामले में केसवारी स्टेशन के नज़दीक स्थित बरवाडीह में जाकर बरवाडीह के मुखिया प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी से समन्वय स्थापित किया गया और बरवाडीह ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें गाड़ी पर स्टोन पेलटिंग नहीं करने, बाल एवं मानव तस्करी नहीं करने, यात्रा के दौरान अनजान यात्रियों से खाने-पीने की चीजें नहीं लेने, यात्रा के दौरान पर्याप्त कारण के एसीपी नहीं करने, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार नही करने, रेलवे के बंद फाटक को पार नहीं करने, ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने, अनाधिकृत रूप से आरक्षित कोच में यात्रा नहीं करने, मालगाड़ी में एसीओ कर कोयला चोरी नहीं करने, रेल संपत्ति की चोरी नहीं करने, सिग्नल उपकरणों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, ट्रेन और रेल परिक्षेत्र में गंदगी नहीं फैलाने, विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर यात्रा नहीं करने एवं संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर आरपीएफ/जीआरपी को तुरंत सूचित करने और यात्रा के दौरान कोई परेशानी होने पर 139 पर कॉल कर सहायता के बाबत जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को इस बाबत कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।