सामूहिक विवाह में 10 जोड़ों ने लिए सात फेरे
Prayagraj News - प्रयागराज में केसरवानी वैश्य समाज द्वारा 34वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 10 जोड़ों ने विवाह किया। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और महापौर गणेश केसरवानी ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।...
प्रयागराज, संवाददाता। केसरवानी वैश्य समाज की ओर से रविवार को केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला बहादुरगंज में 34वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर 10 जोड़ों ने सात फेरे लिए। नवविवाहित जोड़ों को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने आशीर्वाद प्रदान किया। वैश्य समाज की ओर से विवाहित जोड़ों को गृहस्थी की सामग्री भेंट की। इस मौके पर महापौर ने कहा कि सामूहिक विवाह गरीब परिवार की कन्याओं के लिए वरदान है। गरीब परिवार दहेज देकर बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं हैं। अध्यक्षता करते हुए रामजी केसरवानी ने कहा कि केसरवानी वैश्य समाज विगत 33 वर्षों से गरीब कन्याओं की शादी करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सात फेरे लेने से पहले धूमधाम से बारात धर्मशाला पहुंची। आचार्यों के सानिध्य में मंडप में जोड़ों ने वैदिक रीति से सात फेरे लिए। महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर मांगलिक गीत प्रस्तुत किए। डॉ. अशोक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता, लक्ष्मीकांत, सुरेंद्र गुप्ता, रवि गुप्त, सुनील केसरवानी, विवेक केसरवानी, राजेन्द्र गुप्ता, सत्यप्रकाश, गोरखनाथ, नंदकिशोर केसरवानी, संगम लाल केसरवानी, राजेश गुप्ता, राकेश केसरवानी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।