सुसराल जा रहे दो बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर-सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क के भौरा गांव के

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर-सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क के भौरा गांव के निकट भैंस से मोटरसाइकिल के टकरा जाने से बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं दूसरे युवक को भी हल्की चोट लगी है। जख्मी युवक को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया।जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक की पहचान नगर निगम सहरसा वार्ड नंबर 21 के पटुआहा गांव निवासी कपलेश्वर यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है जो अपने साथी राजेश कुमार यादव के साथ कोपरिया सुसराल जा रहे थे।
वहीं राजेश कुमार यादव को भी हल्की चोट लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।