BJP Yuva Morcha leader mother died in Kanpur she was not treated for hours in the hospital तड़पकर मर गईं भाजयुमो नेता की मां, अस्पताल में घंटों नहीं मिला इलाज, डॉक्टर और 2 नर्सों पर ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBJP Yuva Morcha leader mother died in Kanpur she was not treated for hours in the hospital

तड़पकर मर गईं भाजयुमो नेता की मां, अस्पताल में घंटों नहीं मिला इलाज, डॉक्टर और 2 नर्सों पर ऐक्शन

यूपी के कानपुर में डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही में घंटों इलाज नहीं मिलने पर भाजयुमो नेता की मां की जान चली गई। लापरवाही में फंसे डॉक्टर और दो नर्सों के निलंबन की संस्तुति की गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
तड़पकर मर गईं भाजयुमो नेता की मां, अस्पताल में घंटों नहीं मिला इलाज, डॉक्टर और 2 नर्सों पर ऐक्शन

यूपी के कानपुर के उर्सला में डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही ने भाजयुमो नेता की मां की जान ले ली। बीमार महिला को भर्ती करने के बाद भी परिजनों को घंटों दौड़ाया जाता रहा। इलाज से पहले बाजार से डस्टबिन खरीद कर लाने को कहा गया। दिखाने के लिए सिर्फ ड्रिप चढ़ा दी गई। घंटों इंलाज न मिलने पर वृद्धा की हालत गंभीर हो गई तो एक सीनियर डॉक्टर के आने पर किसी तरह इलाज शुरू हुआ पर तब तक देर हो चुकी थी। बुजुर्ग महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। लापरवाही में फंसे डॉक्टर व दो नर्सों के निलंबन की संस्तुति की गई है।

लाटूश रोड निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नीतीश सोनकर व व्यापारी प्रवेश सोनकर की मां माया देवी को कमजोरी के चलते शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे उर्सला अस्पताल लाया गया था। डेढ़ घंटे तक व्हीलचेयर पर ही बैठाए रखा गया। मिन्नतों के बाद उन्हें भर्ती किया और ड्रिप चढ़ा दी। प्रवेश का कहना है दोपहर साढ़े तीन बजे सीनियर डॉक्टर के आने पर मां का इलाज शुरू हो सकिा। तब तक हालत काफी खराब हो चुकी थी। शाम साढ़े सात बजे माया देवी की आखिरकार सांसें थम गईं।

निदेशक ने माना, बेपरवाह बने रहे डॉक्टर-नर्स

उर्सला के निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने भी स्वीकारा कि ईएमओ डॉ. सर्वज्ञ भट्ट व दोनों नर्सों ने महिला के इलाज में लापरवाही की। परिजनों ने डॉक्टर को सूचित किया लेकिन एक बार भी मरीज देखने नहीं गए। पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। तीनों के निलंबन की संस्तुति सीएमओ से की गई है।

सांसद तक पहुंचा मामला वरना दब जाती लापरवाही

माया देवी की लापरवाही से मौत का मामला सांसद रमेश अवस्थी तक पहुंच गया। सांसद ने इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर व दो नर्सो को निलंबित करने को कहा। बताया जा रहा है सांसद तक मामला पहुंचा इसलिए कार्रवाई होती दिख रही है। इससे पहले भी उर्सला के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही और पैसे लेने तक के आरोप लगे हैं।

बेटे का आरोप-बुलाने पर भी नहीं आए डॉक्टर

मशीनरी कारोबारी प्रवेश सोनकर का आरोप है कि दो-तीन बार डॉ. सर्वज्ञ भट्ट को बुलाया। इसके बावजूद उन्होंने ध्यान नहीं दिया। नर्स प्रिया व इग्निश से भी हालत बिगड़ने और इलाज शुरू करने की गुहार लगाई पर हर बार अनदेखी की गई। प्रवेश का कहना है कि अगर लापरवाही नहीं हुई होती तो मां का साया सिर से नहीं उठता।

ये भी पढ़ें:फिल्म स्पेशल 26 की तरह गैंग बनाकर लाखों की वसूली, 5 अरेस्ट, फरार दरोगा सस्पेंड

सीएमओ बोले-कार्रवाई के लिए नहीं किया संपर्क

सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी का कहना है कि उर्सला में महिला के इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टर और दो नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति अबतक मेरे पास नहीं की गई है। संपर्क करने पर वह कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करेंगे।