19 बीघा से 6 बीघा रह गया काली मंदिर का तालाब
Fatehpur News - फतेहपुर के बिंदकी नगर पालिका के जहानपुर वार्ड में स्थित मां काली मंदिर के तालाब में अवैध कब्जा बढ़ रहा है। 19 बीघा का तालाब अब केवल 6 बीघा बचा है। स्थानीय सभासद ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है,...

फतेहपुर, संवाददाता। बिंदकी नगर पालिका के जहानपुर वार्ड स्थित मां काली मंदिर के तालाब में कब्ज का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 19 बीघा का तालाब वर्तमान में.छह बीघा का बचा है। स्थाई कब्ज और अवैध निर्माण के इस मामले को स्थानीय सभासद ने डीएम से शिकायत की है। नगर के जहानपुर (वार्ड न. 15) के सभासद विशाल गुप्ता ने बताया कि काली मंदिर का तालाव सन 1359 फ. खतौनी में लगभग 19 बीघा रकबा के रूप में इंद्राज है। अकबरपुर अन्दर क्षेत्र/अकबरपुर बाहर क्षेत्र पर व तहसील बिन्दकी में आरक्षित है। कतिपय अराजक व दबंग व्यक्तियों ने दौरान चकबंदी व उसके बाद राजस्व कर्मचारियों से साठगांठ करके उक्त तालाबी रकबे को दो मौजा अकबरपुर अन्दर क्षेत्र व बाहर क्षेत्र में प्रस्तावित कर काफी रकबे पर अवैध कब्जेदारों ने उक्त तालाव के रकबे में अपना नाम भूमिधर के रूप में अवैध रूप से अंकित करा लिया है।
तालाब का मात्र 6 या 8 बीघा रकबा मौके पर बचा है। जिस पर भी अवैध कब्जा वर्तमान में हो रहा है। उक्त तालाब भूमि पर किये जा रहे कब्जे व पूरे तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाना जरूरी है।खुलासा किया कि इस मामले में तमाम पार्थनापत्र दिए जा चुके हैं। जिन पर स्पष्ट आदेश के बावजूद आज तक न तो तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया न ही अतिक्रमणियों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही की गयी।पिछले सप्ताह श्रीमान जी को दिए शिकायती प्रार्थनापत्र में उक्त तालाब पर वर्तमान समय में अतिक्रमणियों द्वारा कराये जा रहे अवैध स्थाई निर्माण को रुकवाने व लालाब से अतिक्रमण हटवाने हेतु प्रार्थनापत्र दिया था। जिस पर अधिशाषी अधिकारी व अन्य सक्षम प्राधिकारियों को तलब कर स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया कि वह तत्काल अवैध निर्माण को रोकना कर तालाब को खाली करा दें। उस पर भी अभी तक कुछ नहीं हुआ है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।