आधी रात के बाद पुलिस ने तिराहे पर रोका डीसीएम, ड्राइवर को खींचकर उतारा; बरसाईं लाठियां
रात में करीब 2 बजे गोरखपुर के कौड़ीराम के पास पुलिस ने डीसीएम को रोक लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही ड्राइवर ने डीसीएम को रोक दिया फिर सादे कपड़े में मौजूद सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ड्राइवर पर टूट पड़ी।

गोरखपुर के बांसगांव के कौड़ीराम तिराहे पर एक डीसीएम चालक को आधी रात के बाद बैरिकेडिंग लगाकर रोकने और फिर पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में दिख रहा है कि सादे कपड़े में डंडा लिए सीओ अगुवाई कर रहे हैं और उनकी टीम पीछे से डंडा बरसा रही है। ट्रक के रुकते ही चालक पिटाई करते हुए खीचकर नीचे उतारा गया। फिर नीचे जमकर पीटा गया। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक का शांतिभंग में चालान कर दिया और एसडीएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि ट्रक चालक एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने डीसीएम चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस पिटाई करने के सवाल पर सभी खामोशी साध ले रहे हैं।
आजमगढ़ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तरवा निवासी चालक मनोज कुमार डीसीएम से वाराणसी की एक फर्म से सीमेंट लोड करके गोरखपुर के लिए आ रहा था। शनिवार की रात में करीब दो बजे कौड़ीराम के पास बांसगांव पुलिस ने उसे रोक लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही चालक ने डीसीएम को रोक दिया फिर सादे कपड़े में मौजूद सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम चालक पर टूट पड़ी।
घटना की चार वजहें सामने आईं
घटना की चार वजहें सामने आई हैं। पहले बताया गया कि नकली सीमेंट की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को रोका तो दूसरी यह कि वह एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। तीसरी, वह टोल बचाने के लिए कस्बे में घुस गया था, वहीं, बाद में यह भी सामने आने लगा कि जाम रोकने के लिए ट्रक को कस्बे के अंदर आने से रोका जा रहा था। वह बैरिकेडिंग तोड़कर घुस आया था। अब इन चारों वजहों में सच्चाई जो भी रही हो, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से पिटाई की है, उसे कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता है।
वीडियो कहां से वायरल हुआ, इसकी जांच
चालक के उतरने से पहले ही पुलिस ने डंडा चलाया। जैसे ही चालक नीचे उतरा पुलिस वाले बेरहमी से पिटाई करने लगे। इस दौरान यह भी भूल गए कि पास में कई दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस की करतूत का वीडियो किस दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे से वायरल हुआ है, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
ट्रकों को कस्बे में घुसने से रोक रहे थे, तोड़ दी थी बैरिकेडिंग
सीओ बांसगांव दरवेश कुमार ने कहा कि वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रक कस्बे में घुस जाते हैं। इस वजह से जाम लग जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस शनिवार की रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कुछ दिन पहले एक ट्रक चालक बाइक सवार को घसीट भी दिया था। चेकिंग के दौरान आजमगढ़ के रहने वाले चालक ने एक बैरीकेडिंग को तोड़ दिया तो जल्दी से दूसरा लगाकर रोका गया। चालक नशे में था। रात में कई ट्रक चालकों का चालान भी किया गया है। इस चालक पर कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया गया है, डीसीएम सीज कर दी गई है।
बोले एसएसपी
एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे डीसीएम चालक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वायरल वीडियो के संबंध में जांच कराई जा रही है।