अब ट्रेन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर होगा एक क्लिक पर! आया SwaRail App, ऐसे करें यूज Best Indian Railways app IRCTC SwaRail available for Android users now book ticket make PNR enquiry food order check all, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Indian Railways app IRCTC SwaRail available for Android users now book ticket make PNR enquiry food order check all

अब ट्रेन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर होगा एक क्लिक पर! आया SwaRail App, ऐसे करें यूज

SwaRail ऐप अब एंड्रायड यूजर्स के लिए यूज करने के लिए उपलब्ध हो गया है। यह ऐप न केवल यात्रा को आसान बनाता है, बल्कि यूजर्स को एक आधुनिक और स्मार्ट अनुभव भी प्रदान करता है। डिटेल में जानिए इस ऐप पर मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
अब ट्रेन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर होगा एक क्लिक पर! आया SwaRail App, ऐसे करें यूज

भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों की यात्रा को डिजिटल बनानें के लिए एक बेस्ट ऐप लॉन्च किया है। भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया और ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप SwaRail लॉन्च किया है। यह ऐप Android यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है। इस ऐप को ‘रेलवे का सुपरऐप’ कहा जा रहा है क्योंकि इसमें लगभग सभी रेल सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है।

SwaRail ऐप की है ये खासियतें?

SwaRail ऐप में यूजर्स को एक ही इंटरफेस पर टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, ऑनबोर्ड मील ऑर्डर करने, स्टेशन सुविधाओं को जानने और टूर पैकेज एक्सप्लोर करने जैसी तमाम सेवाएं मिलती हैं। SwaRail ऐप यूजर्स को बार-बार लॉगिन करने या अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत को खत्म करता है। इसमें मौजूद Single Sign-On (SSO) फीचर की मदद से यूजर अपने पुराने IRCTC Rail Connect या UTS ऐप के लॉगिन डिटेल्स से ही साइन इन कर सकते हैं, या नया अकाउंट भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹4000 तक हुए Realme के Best Selling फोन्स, सिर्फ ₹11999 में 6000mAh बैटरी फोन

SwaRail App के जरिये यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

- इस ऐप के जरिये यात्री रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

- ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट की खरीदारी की जा सकती है।

- SwaRail ऐप के जरोये पार्सल और फ्रेट सर्विस से संबंधित जानकारी मिलती है।

- ऐप पर PNR स्टेटस चेक और रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग की सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं।

- खास बात यह है कि ट्रेन में खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी मिलती है।

- इस ऐप में दिए गए ऑप्शन रेल मदद के जरिए शिकायत दर्ज करना और ट्रैक करना बहुत आसान है।

- ऐप में रेलवे पर्यटन पैकेज, होटल बुकिंग, इंश्योरेंस और साइटसीइंग जैसे फीचर्स भी देता है।

रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग

इस ऐप का एक बड़ा प्लस पॉइंट इसका Live Train Tracking फीचर है, जो प्लेटफॉर्म नंबर, लेट होने की स्थिति या ट्रेन की वर्तमान लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी रियल टाइम में देता है। इससे यात्रियों को बार-बार पूछने या अनिश्चितता की स्थिति से निजात मिलती है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13s की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन मारेगा भारत में एंट्री

SwaRail App को यूज करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Step 1: Google Play Store से SwaRail ऐप डाउनलोड करें।

Step 2: पुराने IRCTC Rail Connect या UTS ऐप की ID से लॉगिन करें, या नया अकाउंट बनाएं।

Step 3: ऐप की डैशबोर्ड से PNR स्टेटस, टिकट बुकिंग, खाना ऑर्डर करना, ट्रेन ट्रैकिंग आदि फीचर्स का उपयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।