OnePlus 13s की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन मारेगा भारत में एंट्री, मिलेगा iPhone-स्टाइल बटन, DSLR जैसा कैमरा OnePlus 13s India Launch Date confirm set for 5 June Check Price Full Specifications and Features iphone 16 like look, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13s India Launch Date confirm set for 5 June Check Price Full Specifications and Features iphone 16 like look

OnePlus 13s की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन मारेगा भारत में एंट्री, मिलेगा iPhone-स्टाइल बटन, DSLR जैसा कैमरा

वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s अगले महीने लॉन्च होगा। OnePlus 13s भारत में 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे IST पेश होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लंबे इंतज़ार के बाद आज वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s अगले महीने लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले, वनप्लस ने इस आगामी फ्लैगशिप के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को टीज कर चुका है। वनप्लस ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि OnePlus 13s भारत में 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च होगा। लॉन्च के बाद, यह फोन अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 13s की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन मारेगा भारत में एंट्री, मिलेगा iPhone-स्टाइल बटन, DSLR जैसा कैमरा
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

OnePlus 13s की कीमत (लीक)

हालांकि कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि वनप्लस 13s की भारत में शुरुआती कीमत 55,000 रुपये से कम होगी। बता दें कि वनप्लस 13s, वनप्लस 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे पिछले महीने चीन में CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹397 से शुरू हैं 150 दिन तक की वैलिडिटी वाले Plans, पाएं Unlimited डेटा-कॉल्स

OnePlus 13s के साथ मिलेगी लाइफटाइम वारंटी

वनप्लस 13s की लाइफटाइम वारंटी फोन के डिस्प्ले को कवर करेगी। यह पहल OLED फोन्स में बार-बार देखी जाने वाली ग्रीन लाइन समस्या को दूर करने के लिए शुरू की गई है। इसकी घोषणा फोन के नए ग्रीन रंग वेरिएंट के टीजर के साथ सोशल मीडिया पर की गई। वनप्लस की ‘ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन’ यह सुनिश्चित करता है कि ग्रीन लाइन समस्या का सामना करने वाले वनप्लस 13s यूजर्स को जीवन भर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। हालांकि, यह वारंटी दुर्घटनावश या बाहरी नुकसान को कवर नहीं करेगी।

Loading Suggestions...

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

वनप्लस 13s अपने आकर्षक डिज़ाइन के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा, जो वनप्लस 13 के समान है। फोन में 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज तक के कॉन्फिगरेशन चुन सकते हैं। यह फोन अपनी सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होने की उम्मीद है। इसमें 6.32 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और HDR10+ व Dolby Vision को सपोर्ट करता है।

फोन में 6,260mAh की दमदार बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा प्रेमियों के लिए इसमें डुअल 50MP रियर कैमरे और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वनप्लस 13s तीन रंगों - ब्लैक/ग्रे, ग्रीन, और पिंक - में उपलब्ध होगा। फोन में एक खास ‘Plus Key’भी है जो पारंपरिक अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगी। यह कस्टमाइज़ेबल बटन यूजर्स को ऑडियो मोड स्विच करने, कैमरा लॉन्च करने, ऑडियो रिकॉर्ड करने, या टेक्स्ट ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp Scam से बचना है? बस बदल लें ये सेटिंग्स, 99% लोग नहीं जानते ये Trick!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।