भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और BSNL किफायती दाम में दमदार बेनिफिट्स देने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की होड़ में लगी हुई हैं। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो बजट में रहकर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और लंबी वैलिडिटी का फायदे पाना चाहते हैं, 400 रुपये से कम कीमत वाले ये प्लान्स किसी बेस्ट डील से कम नहीं हैं।
इस लिस्ट में एयरटेल 398 रुपये प्लान, एयरटेल 355 रुपये प्लान, एयरटेल 379 रुपये प्लान, जियो 349 रुपये प्लान, जियो 329 रुपये प्लान, बीएसएनएल 397 रुपये प्लान शामिल हैं।
एयरटेल के 400 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB (यानी कुल 56GB डेटा) मिलता है। साथ ही प्लान में किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और STD कॉल मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान में 28 दिनों के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन है।
बीएसएनएल के इस 400 रुपये से कम के प्लान में 150 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल के इस प्लान में पहले 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB, उसके बाद 40 Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का फायदा पहले 30 दिन तक मिलेगा। उसके बाद पहले 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे।
जियो का 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान कुल 2GB डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं। साथ ही प्लान में JioCinema और JioTV सब्सक्रिप्शन, JioCloud का फायदा मिलता है।
Airtel का ₹355 प्लान 30 दिनों के लिए 25GB डेटा (बिना दैनिक सीमा), असीमित कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, मुफ्त Hellotunes, Airtel Xstream Play, 3 महीने का Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन और FASTag पर ₹100 कैशबैक प्रदान करता है।
रिलायंस जियो की ओर से हाल ही में कई रिचार्ज प्लान पेश किए गए। इनमें से एक 329 रुपये का रिचार्ज प्लान भी है। इस प्लान की कीमत काफी कम और बेनिफिट्स ढेरों हैं। डेली 1.5GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा शामिल है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का बेनिफिट भी दिया जाएगा। इस प्लान के साथ JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Airtel का 379 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैधता, प्रतिदिन 2GB डेटा (कुल 60GB तक), असीमित कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, असीमित 5G डेटा (Airtel Thanks App पर क्लेम), Airtel Xstream Play और मुफ्त Hellotunes के साथ आता है। यह प्लान 5G डेटा और लंबी वैधता के साथ आता है।