बिजली कटौती से आजिज लोगों ने पालिका चेयरमैन को सुनाई व्यथा
Bulandsehar News - मोहल्ला शेखवाड़ा और रामपुरा के निवासी अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित के पास पहुंचे। उन्होंने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की। जेई ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया।...

नगर में अघोषित बिजली कटौती से आजिज मोहल्ला शेखवाड़ा, रामपुरा आदि मोहल्लों के लोग बड़ी संख्या में शुक्रवार की दोपहर चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित के पास पहुंचे। लोगों ने चेयरमैन से विधुत व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की। चेयरमैन ने पावर कॉर्पोरेशन के जेई को मौके पर बुलाकर बात की। जेई के जल्द व्यवस्था में सुधार के आश्वासन पर लोग वापस लौट गए । मोहल्ला शेखवाडा निवासियों ने बताया कि पिछले एक माह से उनके मोहल्ले की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। अघोषित कटौती के चलते भीषण गर्मी में मोहल्ले के लोग बेहाल है। गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।
रात में नींद पूरी नहीं होने के कारण लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहाग है। रात में ठीक से सो नहीं पाने, सवेरे पानी की किल्लत होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और ना ही वह पढ़ाई कर पा रहे हैं। वह अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के साथ ही व्यवस्था में सुधार करने की मांग करते चले आ रहे हैं। मगर उन्हें आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला। कोट्स--- लोगों की शिकायत पर जेई को मौके पर बुलाकर बात की गई। जेई ने जल्द ही व्यवस्था में सुधार किए जाने का आश्वासन दिया। डॉ. प्रदीप दीक्षित चैयरमेन, नगर पालिका सिकंदराबाद। ----- लोड़ अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है। जिससे आपूर्ति बाधित होती है। आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए 250 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। प्रवीन कुमार जेई,पावर कॉर्पोरेशन। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।