Flight Operations Resumed After Operation Sindoor High Alert at Airports निरस्त फ्लाइटें कल से पूरी तरह बहाल हो जाएंगी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFlight Operations Resumed After Operation Sindoor High Alert at Airports

निरस्त फ्लाइटें कल से पूरी तरह बहाल हो जाएंगी

Lucknow News - ऑपरेशन सिंदूर के तहत निरस्त फ्लाइटें शनिवार से बहाल होंगी। लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ की फ्लाइटें शुरू होंगी, लेकिन बुकिंग में कमी आई है। एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है, यात्रियों को तीन घंटे पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
निरस्त फ्लाइटें कल से पूरी तरह बहाल हो जाएंगी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निरस्त हुईं फ्लाइटें शनिवार से पूरी तरह बहाल हो जाएंगी। दो दिन पहले किशनगढ़ (अजमेर) की दोनों फ्लाइटें बहाल हो गई थीं। शनिवार से चंडीगढ़ की भी दोनों फ्लाइटें शुरू हो जाएंगी। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई 6552 और चंडीगढ़ से लखनऊ 6ई 146 की बुकिंग शुरू हो गई है। दिक्कत यह है कि तनाव के बाद भले ही सीजफायर हो चुका है लेकिन पर्यटक जाने से कतरा रहे हैं। स्थिति यह है कि बुकिंग खुलने के बाद भी शनिवार को फ्लाइट का किराया आज शाम सात बजे 4,617 रुपये चल रहा था।

एक समय इसी फ्लाइट का किराया 12 से 15 हजार रुपये तक पहुंच जा रहा था। वहीं राजस्थान के किशनगढ़ की फ्लाइटें एस 5- 222 और एस 5-223 दो दिन पूर्व बहाल हो चुकी हैं। इनका किराया 4384 रुपये चल रहा है। हाई अलर्ट जारी, तीन घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट अभी जारी है। सूत्रों के अनुसार डीजीसीए की नई गाइडलाइन आई हैं। इनमें कुछ छूट दी गई है लेकिन विमान में चढ़ने से ऐन पहले एसएलपीसी यानी सेकंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग अभी जारी रखने का निर्देश है। इस वजह से फ्लाइट डिपार्चर समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। एयरपोर्ट पर प्रवेश गेट, चेकइन के अलावा एलएलपीसी अतिरिक्त जांच है। सामान्य दिनों में यह इक्का-दुक्का यात्रियों की रैंडम आधार पर होती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसे प्रत्येक यात्री के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। सात दिन में चीनी ड्रैगेन ऐप से तौबा, लगाया बैन करीब तीन से चार हजार लोग लखनऊ एयरपोर्ट पर लाउंज व अन्य सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। वहीं, करार से मात्र सात दिनों के भीतर लखनऊ समेत छह एयरपोर्टों पर ‘डैगन पास बैन कर दिया गया। चाइना का ड्रैगेन पास दुनिया के 1300 हवाई अड्डों पर लाउंज, रेस्त्रां में छूट जैसी सुविधाएं देता है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार आठ मई को निजी प्रबंधन ने ड्रैगेन पास से करार किया था। दरअसल, 2005 में स्थापित, ड्रैगनपास चीन के गुआंगजौ में स्थित एक सीरीज बी कंपनी है। यह एयरपोर्ट की सहायता और लाउंज एक्सेस के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के रूप में काम करती है। एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि अब ड्रैगनपास ग्राहक अदाणी-प्रबंधित हवाई अड्डों पर लाउंज का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव अन्य ग्राहकों के एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा। ड्रैगन पास सदस्यता को एक स्टैंडअलोन पैकेज के रूप में या क्रेडिट कार्ड सदस्यता लाभ के रूप में खरीदा जाता है। इससे मुफ्त लाउंज प्रवेश समेत कई सुविधाएं शामिल हैं। कुछ कार्डधारक एक साथ एक अतिथि को लाउंज में ले जा सकते हैं। ड्रैगन पास सदस्यता के लिए वार्षिक शुल्क और प्रति प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। यह मुख्य रूप से चीन, हांगकांग और ताइवान सहित पूर्वी एशियाई देशों में काम करता है। साथ ही, यह संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।