UP Agra Husband Left Wife in front of police station after dispute resolved by police झगड़ा हुआ पुलिस के सामने किया समझौता, बाहर निकले तो पत्नी को गेट पर छोड़ गया पति, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Husband Left Wife in front of police station after dispute resolved by police

झगड़ा हुआ पुलिस के सामने किया समझौता, बाहर निकले तो पत्नी को गेट पर छोड़ गया पति

एक मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया। दोनों के बीच सुलह भी करवाई लेकिन फिर भी पति बाहर निकलते ही गालियां देने लगा और फिर पत्नी को गेट पर छोड़कर चला गया।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराSat, 17 May 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
झगड़ा हुआ पुलिस के सामने किया समझौता, बाहर निकले तो पत्नी को गेट पर छोड़ गया पति

यूपी के आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच का झगड़ा सुलझाने की कोशिश की जाती है। मामलों को निपटाने के लिए दोनों पक्ष की बात सुनी गई। ऐसा ही एक मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया। दोनों के बीच सुलह भी करवाई लेकिन फिर भी पति पत्नी को गेट पर छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि काउंसलिंग के दौरान पति पत्नी के साथ रहने को तैयार हो गया। दोनों के बीच समझौता करा दिया गया। बाहर निकलते ही पति पत्नी को गेट पर छोड़कर चला गया।

जानकारी के अनुसार कलवारी निवासी रजनी ने जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त 2013 को गांव अंगूठी निवासी मेहरूद्दीन के साथ निकाह हुआ था। शादी के बाद पति दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किया करता था। पति ने मारपीट करके घर से निकाल दिया। उसने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले में जांच करी और फिर मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को बुलाकर उनके पक्ष सुने गए।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में मांस-मछली-मुर्गा की सभी दुकानें अवैध, 48 को नोटिस

मामला सुलझाने के लिए दोनों की कई बार काउंसलिंग हुई। परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारियों के समझाने के बाद पति अपनी पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार हो गया। लेकिन जैसे ही वे काउंसलिंग के बाद साथ रहने का वादा करके परिवार परामर्श केंद्र से बाहर आए। पति गालियां देने लगा और पुलिस वालों के सामने ही पत्नी को गेट पर ही छोड़कर चला गया। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर सिंह ने बताया साक्ष्यों के आधार पर आरोपित पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।