सेलाकुई में सफाई कर्मियों का सभासद के खिलाफ प्रदर्शन
नगर पंचायत सेलाकुई के सफाई कर्मियों ने शनिवार को एक सभासद के दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि सभासद ने उन्हें अपशब्द कहे और उनका व्यवहार अस्वीकार्य था। सभासद ने मृत गोवंश...

नगर पंचायत सेलाकुई के एक सभासद पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि सभासद ने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सफाई सुपरवाइजर राजपाल ने कहा कि वार्ड पांच के सभासद का व्यवहार हमारे प्रति ठीक नहीं है और वह कई बार हमारे साथ गाली-गलौज भी कर चुके हैं। जबकि हमारी ऐसी कोई गलती नहीं थी। बात-बात पर गाली देना उनकी आदत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि हरिजन बस्ती में किसी के घर में एक गोवंश मर गया था जिसे उठाने के लिए सभासद द्वारा कहा गया।
लेकिन बस्ती में मरे गोवंश को उठाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। सड़क पर या कहीं अन्य जगह कोई जानवर मरता है तो सफाई कर्मी उसे उठाएंगे, लेकिन किसी के घर में जाकर नहीं उठा सकते। सफाई सुपरवाइजर ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा मृत गोवंश को उठाने से मना करने के बाद सभासद ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। अन्य कर्मचारियों ने भी सभासद के व्यवहार को लेकर कहा कि वह अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। सभासद पंकज थापा ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों को सफाई के लिए फोन जरूर किया था, लेकिन गाली-गलौज का आरोप गलत है। उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर बात कर ली गई है। भविष्य में इस तरह की घटना का दोबारा नहीं होने के लिए कहा गया है। प्रदर्शन करने वालों में संजय, राजेश, राजपाल, करम सिंह, ऋषभ शर्मा, चंद्रपाल, शिवकुमार, बबली, संजू, लोकेश शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।