Kedarnath crash Video Devotees making reel helicopter fell behind them रील बना रहे थे श्रद्धालु और पीछे आ गिरा हेलीकॉप्टर; केदारनाथ में क्रैश का वीडियो, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath crash Video Devotees making reel helicopter fell behind them

रील बना रहे थे श्रद्धालु और पीछे आ गिरा हेलीकॉप्टर; केदारनाथ में क्रैश का वीडियो

हेलीकॉप्टर क्रैश के समय पायलट समेत तीन लोग सवार थे। आपको बता दें कि इससे पहले भी केदारनाथ धाम के पास होलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है। धाम के आसपास पल-पल बदलता मौसम हेलीकॉप्टर पायलट के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 17 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
रील बना रहे थे श्रद्धालु और पीछे आ गिरा हेलीकॉप्टर; केदारनाथ में क्रैश का वीडियो

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम के पास हेलीपैड पर शनिवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। धाम में दर्शन को पहुंचे तीर्थ यात्री अपने मोबाइल फोन से रील्स बना रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हालांकि, राहत की बात रही कि हेलीकॉप्टर के क्रैश होने पर किसी की भी जान नहीं गई।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि धाम में दर्शन को पहुंचे तीर्थ यात्रियों की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया गया था। लेकिन, केदारनाथ धाम के पास लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश होकर नीचे गिर गया। हेलीकॉप्टर ने ऋषिकेश के एम्स से उड़ान भरी थी।

हेलीकॉप्टर क्रैश के समय पायलट समेत तीन लोग सवार थे। आपको बता दें कि इससे पहले भी केदारनाथ धाम के पास होलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है। धाम के आसपास पल-पल बदलता मौसम हेलीकॉप्टर पायलट के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। विदित हो कि पिछले 15 दिनों में उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर तीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसों में छह तीर्थ यात्रियों की जान भी चली गई है, जबकि तीन श्रद्धालु घायल भी हुए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की ओर से श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। हेलिकॉप्टर हादसे के वक्त में पायलट के अलावा एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा प्रभारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला श्रद्धालु को केदारनाथ धाम में सांस लेने में अत्यधिक दिक्कत होने पर राज्य सरकार की ‘संजीवनी’ हेली एंबुलेंस सेवा की मदद ली गई थी। हेली में सवार टीम में एम्स से एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ भी शामिल थे।

हेलीकॉप्टर में आई थी तकनीकि खराबी

केदारनाथ धाम के पास मुख्य हेलीपैड पर उतरने से कुछ पहले ही तकनीकी खराबी आने के संकेत मिले, जिसे पायलट ने समय रहते समझ लिया और तय हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग करने का प्रयास किया कि इसी दौरान क्रैश लैंडिंग हुई। लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का टेल रोटर टूट गया है।

इस घटना की तकनीकी जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए द्वारा की जाएगी, जिससे सही कारणों का पता चल सके। पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, जिसकी सभी ओर सराहना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।