ताला तोड़कर नगदी समेत सामान चोरी
- घटना सीसीटीवी में हुई कैद रुड़की, संवाददाता। चोरों ने बंद पड़े मकान

चोरों ने बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान से लैपटाप, नगदी, बाइक समेत अन्य सामान चोरी किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में लगी है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड निवासी शाहिद बीमार का इलाज करने के लिए अपने मकान का ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। शुक्रवार देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखा लैपटॉप, नई बाइक व करीब दस हजार की नगदी चोरी कर ली। चोरी की जानकारी शनिवार दोपहर लगी जब पीड़ित की बेटी घर पहुंची। घर का सामान बिखरा हुआ देखकर होश उड़ गए।
अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रुड़की मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।