ट्रक ने मोपेड सवार वृद्ध को रौंदा,मौत
Aligarh News - -महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के बौनेर के पास हुआ हादसा -हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के बौनेर के पास शुकवार को ट्रक की चपेट में आकर मोपेड सवार वृद्व की मौत हो गई। वह साली के घर से गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी मोहनलाल (58) पुत्र स्व.रामसहाय मजदूरी करते थे। परिवार में पांच बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह अपनी साली के घर गांव बालूखेड़ा आए थे। यहां से वापस लौटते समय बौनेर के पास पहंुचते ही पीछे आ रहे ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी।
मोहनलाल मोपेड से सड़क पर गिर गए। सिर में चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। गंभीर हालत में मोहनलाल को जीटी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान मोहनलाल ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आकर मोपेड सवार की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।