सोलर पंप के नाम पर किसान से धोखा, कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौर ऊर्जा के नाम पर भी किसानों से धोखाधड़ी हो रही है। आगरा में 90 दिन में दो बार तहसील दिवस में शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। सोलर पंप सही न होने से किसान परेशान है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौर ऊर्जा के नाम पर भी किसानों से धोखाधड़ी हो रही है। आगरा में 90 दिन में दो बार तहसील दिवस में शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। सोलर पंप सही न होने से किसान परेशान है। चक्कर लगा रहा है, लेकिन सुनवाई फिर भी नहीं हो रही। शनिवार को भी पीड़ित किसान संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और अपना दर्द अफसरों के समक्ष बयां किया। एडीएम सिटी अनूप कुमार ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।
आगरा की तहसील सदर में शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 149 शिकायतें आई, मौके पर 12 राजस्व की शिकायतों का निस्तारण किया गया। ग्राम अंगूठी (बिचपुरी) निवासी किसान ऊदल सिंह ने शिकायती पत्र में कहा कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत साढ़े सात हॉर्स पावर का सोलर पंप कृषि कार्य के लिए लगवाया था। सोलर पंप सुचारु रुप से काम नहीं कर रहा है। उसमें कई काम अधूरे छोड़ दिए गए हैं। अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। जबकि वह 15 फरवरी एवं 19 अप्रैल को तहसील दिवस में दो बार शिकायत दर्ज करा चुका है।
पीड़ित का आरोप है कि उसका निस्तारण बिना काम किए ही कर दिया गया। साढ़े सात हॉर्स पावर का सोलर पौने पांच हॉर्स पावर का ही लोड ले रहा है। इससे ऊपर लोड बढ़ते ही वह बंद हो जता है। उसका वेशमेंट अभी तक बनाया नहीं गया। पानी निकासी का पाइप भी कम इंच का लगाया। प्लेट साधने वाले हत्थे भी पुराने लगाए गए हैं। आंधी-तूफान में प्लेट के टूटने का डर बना रहता है।
वहीं जंगजीत नगर निवासी बुजुर्ग रमेश चंद का मकान मीरा विहार कॉलोनी में है। वहां किराएदार द्वारा मकान खाली न करने एवं किराए न देने की शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि वह मकान हड़पना चाहता है है। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने शिकायतों को सुना। तहसीलदार सदर मान्धाता प्रताप सिंह समेत अन्दी अधिकारी मौजूद रहे।