शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी, मांगी आपात्ति
Prayagraj News - प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय ने अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की है। पिछले वर्ष जुलाई में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर 203...

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने संबद्ध अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्यों एवं शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर इसपर आपत्तियां मांगी हैं। वरिष्ठता निर्धारण के लिए पिछले वर्ष जुलाई में एक समिति का गठन किया था। समिति की ओर से प्राप्त समस्त आपत्तियों और सुझावों का विधिवत परीक्षण करने के पश्चात अब विश्वविद्यालय ने संशोधित वरिष्ठता सूची तैयार कर ली है, इसमें कुल 203 शिक्षक शामिल हैं। रजिस्ट्रार संजय कुमार के अनुसार शिक्षक-प्राचार्य सूची का अध्ययन करते हुए यदि सूची में किसी प्रकार की आपत्ति या सुझाव हो, तो अगले तीन कार्य दिवसों के भीतर इसकी रिपोर्ट भेजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।