Faridabad private hospital did wrong treatment of pregnant women case registered license cancelled गर्भवती महिला का कर दिया गलत इलाज,फरीदाबाद के इस अस्पताल पर केस,लाइसेंस भी रद्द, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFaridabad private hospital did wrong treatment of pregnant women case registered license cancelled

गर्भवती महिला का कर दिया गलत इलाज,फरीदाबाद के इस अस्पताल पर केस,लाइसेंस भी रद्द

पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात कराया जाता है और एमटीपी किट रखी जाती है। सूचना पाते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी (सीएमओ) डॉ. डॉ जयंत आहूजा ने जांच के आदेश दिए।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 May 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
गर्भवती महिला का कर दिया गलत इलाज,फरीदाबाद के इस अस्पताल पर केस,लाइसेंस भी रद्द

एनआईटी तीन स्थित प्राची अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने एसजीएम नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही उसके एमटीपी लाइसेंस को भी निलंबित किया गया है। आरोप है कि अस्पताल में गर्भवती का गलत तरीके से गर्भपात किया गया था।

पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात कराया जाता है और एमटीपी किट रखी जाती है। सूचना पाते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी (सीएमओ) डॉ. डॉ जयंत आहूजा ने जांच के आदेश दिए। साथ ही एमटीपी के नोडल अधिकारी डॉ एके यादव की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। अधिकारियों के अनुसार बीते दिन टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इसमें कई कमियां पाई गईं। निरीक्षण के दौरान एक महिला का इलाज किया जा रहा था। आशंका है कि उसका अवैध रूप से गर्भपात किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इस बाबत अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर एसजीएम नगर थाना में अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही। अस्पताल के पदाधिकारी डॉक्टर बीडी मखीजा से उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।