Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Supply Disruption in Prayagraj Affects 1000 Homes Due to Pump Failure
बघाड़ा में नलकूप खराब, एक हजार घरों में पानी का संकट
Prayagraj News - प्रयागराज के बघाड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह बड़े नलकूप से जलापूर्ति बाधित हो गई। बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण एक हजार घरों की टोटियां सूखी रहीं। पूर्व पार्षद नितिन यादव ने बताया कि टैंकर समय पर नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 May 2025 10:44 AM

प्रयागराज। बघाड़ा क्षेत्र में बड़े नलकूप से जलापूर्ति रविवार सुबह बाधित होने के कारण एक हजार घरों की टोटियां सूखी रहीं। ढरहरिया स्थित नलकूप की बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति रोकी गई। नलकूप का पैनल खराब होने की चर्चा है। क्षेत्र के सैकड़ों घरों को आसपास के छोटे नलकूप का पानी एक से डेढ़ घंटे मिल पाया। क्षेत्र के पूर्व पार्षद नितिन यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे तक संकट से प्रभावित क्षेत्र में टैंकर नहीं पहुंचने से मुश्किल बढ़ी। अब पैनल की मरम्मत के बाद शाम को ही जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।