before dying bride filled her hairline with sindoor and performed wedding rituals then lover couple hanged themselves मरने से पहले मांग में भरा सिंदूर, निभाईं शादी की रस्में; फिर फंदे से लटक गया प्रेमी युगल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbefore dying bride filled her hairline with sindoor and performed wedding rituals then lover couple hanged themselves

मरने से पहले मांग में भरा सिंदूर, निभाईं शादी की रस्में; फिर फंदे से लटक गया प्रेमी युगल

दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। घरवालों ने दोनों की शादी कराने से इनकार कर दिया था। इसी से नाराज होकर दोनों ने यह कदम उठाया। इस घटना की गांव और आसपास के इलाकों में लोग चर्चा कर रहे हैं।

Ajay Singh संवाददाता, सोनभद्रSun, 18 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
मरने से पहले मांग में भरा सिंदूर, निभाईं शादी की रस्में; फिर फंदे से लटक गया प्रेमी युगल

यूपी के सोनभद्र में एक प्रेमी युगल ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों के शादी से इनकार करने पर इस युगल ने यह खौफनाक कदम उठाया। मरने से पहले दोनों ने शादी की रस्में भी निभाईं। लड़के ने लड़की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी माना फिर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। मौत को गले लगाने वाले लड़के और लड़की दोनों की उम्र 20 साल ही थी।

इतनी छोटी सी उम्र में दोनों ने अपनी जिंदगी खत्म कर डाली। घटना सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। शनिवार की सुबह दोनों ने आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। घरवालों ने दोनों की शादी कराने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने यह कदम उठाया। इस घटना की गांव और आसपास के इलाकों में लोग चर्चा कर रहे हैं। 20 की उम्र में मौत को गले लगाने के प्रेमी युगल के फैसले को गलत ठहराते हुए लोग अफसोस जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:चौथी में एडमिशन लेने आई छात्रा को किया बैड टच! BSA ने शिक्षा मित्र को हटाया

एक महीने पहले हुई थी पंचायत

सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाले 20 वर्षीय राजकुमार खरवार और 20 वर्षीय युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे। घर और गांववालों को इसकी भनक लगी तो हंगामा हो गया। करीब एक महीने पहले दोनों को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। तब पंचायत ने दोनों को अलग-अलग रहने को कहा था। घरवाले और गांववाले दोनों के रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। सबने इनकार कर दिया तो प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया।

ये भी पढ़ें:इंदिरा नहर में उतराता मिला HC के वकील का शव, बचाने के लिए कूदे भाई की भी मौत

शनिवार की सुबह दोनों ने जंगल में जाकर एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनों ने मौत से पहले शादी की रस्म भी पूरी की। लड़की की मांग में सिंदूर भरा था। परिजनों के मुताबिक दोनों सुबह घर से निकले थे। लगभग 10 बजे जब गांव के कुछ लोग लकड़ी लेने गए तो पेड़ पर लटके शव देख परिजनों को जानकारी दी। लड़की के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी भी तय हो गई थी।