रात में हथौड़े और पेंचकस से किसान की हत्या, पेट-सीने और चेहरे पर कई वार, सुबह मिला शव
यूपी के कानपुर में सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में ट्यूबवेल में सो रहे किासन की हत्या कर दी गई। उसका शव पास ही एक मूंग के खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। किसान के पेट व सीने में पेंचकस से गोदने के घाव हैं जबकि चेहरे पर भी हथौड़े से हमला किया गया है।

यूपी के कानपुर में सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में ट्यूबवेल में सो रहे किासन की हत्या कर दी गई। उसका शव पास ही एक मूंग के खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। किसान के पेट व सीने में पेंचकस से गोदने के घाव हैं जबकि चेहरे पर भी हथौड़े से हमला किया गया है। सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव निवासी 50 वर्षीय धर्मेन्द्र सचान अविवाहित थे वह अपने तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई ज्ञानेंद्र का कैंसर से निधन हो गया था।
जानकारी के अनुसार गांव में ज्ञानेन्द्र की पत्नी अकेली रहती हैं जबकि ज्ञानेंद्र का बेटा अनुभव गुवाहटी में बीआरओ में तैनात है, जबकि बहू दिल्ली में नौकरी करती है। बताया गया कि धर्मेन्द्र का अपनी भाभी ममता से विवाद रहता है जिससे वह कई सालों से ट्यूबवेल में ही रहते थे। शनिवार को गेहूं कतराने के बाद वह ट्यूबवेल चल गए थे। रविवार सुबह एक किसान ट्यूबवेल पहुंचा तो ज्ञानेन्द्र नहीं मिले, खोजने पर पास ही एक मूंग के खेत में उनका शव पड़ा था। उनके पेट व सीने में नुकीले औजार से वार किया गया था जबकि चेहरे पर भी प्रहार हुआ था।
मौके पर सजेती पुलिस के साथ एसीपी रंजीत कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की गई। फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाये। एसीपी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है, मामले की जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि रात में ही किसी से विवाद के बाद हत्या की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अन्य जानकारी मिलेगी। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर जल्द खुलासा किया जाएगा और आरोपी को पकड़ा जाएगा।