Practical Training on Land Measurement Initiated for Amin Course in Potka अमीन प्रशिक्षण में कराया जमीन मापी का प्रैक्टिकल , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPractical Training on Land Measurement Initiated for Amin Course in Potka

अमीन प्रशिक्षण में कराया जमीन मापी का प्रैक्टिकल 

पोटका प्रखंड में भू मापक (अमीन) प्रशिक्षण का प्रैक्टिकल विधि रविवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षक डी एन ठाकुर ने खेतीहर जमीन की मापी की विधि सिखाई। उन्होंने विभिन्न प्रकार की जमीन की मापी करने का तरीका बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 18 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
अमीन प्रशिक्षण में कराया जमीन मापी का प्रैक्टिकल 

पोटका। प्रखंड में भू मापक (अमीन) प्रशिक्षण के लिखित कक्षा के उपरांत रविवार से जमीन मापी का प्रैक्टिकल विधि प्रशिक्षक डी एन ठाकुर द्वारा शुरू किया गया। प्रशिक्षक द्वारा पोटका आसपास में पहले दिन खेतीहर जमीन का मापी करने की विधि की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने समतल जमीन, आयताकार, वर्गाकार,त्रिभुजाकार जमीन पर चेन और स्केल फीता से जमीन की मापी कर दिखाया एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं मापी करने सिखाया। प्रशिक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि अमीन प्रशिक्षण में प्रैक्टिकल मापी सीखना जरूरी है। प्रैक्टिकल कक्षाएं लगातार चलेगा। 26 व 27 मई को पुनः प्रैक्टिकल कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्थो मंडल, संदीप सरदार,ब्यूटी पाल,मनीषा सरदार, सुशीला टुडू, जितेन्द्र सरदार,नियाज़ अंसारी, गोपाल मुंडा, ज्योतिष कुमार,जगत सरदार सहित लगभग 150 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।