Delhi Police Commissioner Resolves Traffic Police Transfer Controversy ट्रैफिक पुलिस में तबादले पर विवाद, आयुक्त ने छीने अधिकार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Commissioner Resolves Traffic Police Transfer Controversy

ट्रैफिक पुलिस में तबादले पर विवाद, आयुक्त ने छीने अधिकार

नई दिल्ली में, पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ट्रैफिक पुलिस में सिपाही से सब इंस्पेक्टर के तबादलों के विवाद पर विराम लगा दिया है। अब यह अधिकार संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) को सौंपा गया है। आयुक्त ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक पुलिस में तबादले पर विवाद, आयुक्त ने छीने अधिकार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर के तबादलों को लेकर चल रहे विवाद पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने इन तबादलों का अधिकार ट्रैफिक पुलिस से लेकर संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) को दे दिया है। अपने आदेश में पुलिस आयुक्त ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस के तबादलों के लिए बनाई गई कमेटी ठीक ढंग से काम नहीं कर सकी। इसलिए उनसे यह अधिकार ले लिया गया है। बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तबादलों को लेकर कई महीने से विवाद चल रहा था। इसमें गड़बड़ी के आरोप भी लग रहे थे।

इस वजह से ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ने तबादले के लिए पुलिस स्थापना बोर्ड बनाया था। इस बोर्ड में ट्रैफिक पुलिस के तीन अतिरिक्त आयुक्त शामिल थे। इनमें से एक अतिरिक्त आयुक्त को अध्यक्ष, जबकि दो अतिरिक्त आयुक्त को सदस्य बनाया गया था। लेकिन इस बोर्ड द्वारा बीते दिनों किए गए तबादलों को लेकर एक बार फिर विवाद रहा। सूत्रों का कहना है कि तबादलों को लेकर एक ही रैंक के तीन अधिकारियों में सहमति नहीं बन पा रही थी। बीते दिनों किए गए तबादलों को लेकर पुलिस मुख्यालय में भी शिकायतें पहुंची थीं। कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनका तबादला घर से काफी दूर कर दिया गया है। इसे लेकर शनिवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आदेश निकाला है। उन्होंने लिखा है कि यह बोर्ड पुलिसकर्मियों के तबादले करने में उनके हित एवं शिकायतों का ध्यान नहीं रख पाया। साथ ही तबादले पारदर्शी तरीके से नहीं किए गए हैं। इसलिए अब ट्रैफिक पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर के तबादले मुख्यालय में बने पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा किए जाएंगे जिसकी अध्यक्ष संयुक्त आयुक्त मुख्यालय हैं। सोमवार को होने वाले तबादलों के लिए ट्रैफिक पुलिस के कुछ कर्मचारियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।