Severe Heat Disrupts Electricity Supply in Village Transformer Fire Causes 10-Hour Outage ट्रांसफार्मर में लगी केबिल जलने से रात में कटी रात, हुई परेशानी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSevere Heat Disrupts Electricity Supply in Village Transformer Fire Causes 10-Hour Outage

ट्रांसफार्मर में लगी केबिल जलने से रात में कटी रात, हुई परेशानी

Orai News - वार्ड नंबर छह का मामला, आठ से दस घंटे बाधित रही बिजली एट। संवाददाताभीषण गर्मी के साथ गांव क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था तेजी के साथ गड़बड़ाने लगी है। नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर में लगी केबिल जलने से रात में कटी रात, हुई परेशानी

एट, संवाददाता। भीषण गर्मी के साथ गांव क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था तेजी के साथ गड़बड़ाने लगी है। नगर पंचायत एट के वार्ड नंबर 6 दीनदयाल उपाध्याय नगर में रखे ट्रांसफार्मर में बीती रात आग लग गई। इससे बिजली सप्लाई बंद रही। कर्मचारियों और वार्ड के लोगों की मदद के बाद से आग बुझ पाई। इससे आठ से दस घंटे तक बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। लोगों की रात अंधेरे में कट गई। बिजली कर्मचारी अमित कुशवाहा ने बताया कि 63 केवी का ट्रांसफार्मर डबल पोल पर लगा था। वही डबल पोल के नीचे कूड़ा पड़ा हुआ था, तभी रात को ट्रांसफार्मर से फाल्ट हुआ और वह चिंगारी कूड़े के ढेर पर गिर गई तभी कूड़े की आग से ट्रांसफार्मर पर लगी केबिल जलने लगी।

मौके पर पहुंचकर केबिल में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक केबिल जलकर राख हो चुकी थी वहीं ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहा लगभग 10 घंटे सप्लाई बंद रही वहीं सुबह केवल बदलकर दस बजे सुबह सप्लाई चालू की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।