Xiaomi लाया 55 से 85 इंच के नए टीवी, मिलेगा थिएटर जैसा दमदार डॉल्बी साउंड, डिस्प्ले भी जबर्दस्त xiaomi tv s mini led 2025 series with up to 85 inch screen and dolby atmos sound launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi tv s mini led 2025 series with up to 85 inch screen and dolby atmos sound launched

Xiaomi लाया 55 से 85 इंच के नए टीवी, मिलेगा थिएटर जैसा दमदार डॉल्बी साउंड, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

शाओमी ने अपनी नई टीवी सीरीज - TV S Mini LED 2025 को लॉन्च कर दिया है। नए टीवी 55, 65, 75 और 85 इंच की साइज में आते हैं। शाओमी के नए टीवी जबर्दस्त डॉल्बी ऐटमॉस साउंड और शाओमी के एआई असिस्टेंट Xiao AI के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
Xiaomi लाया 55 से 85 इंच के नए टीवी, मिलेगा थिएटर जैसा दमदार डॉल्बी साउंड, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

Xiaomi ने अपनी नई टीवी सीरीज - TV S Mini LED 2025 को लॉन्च कर दिया है। नए टीवी 55, 65, 75 और 85 इंच की साइज में आते हैं। चीन में लॉन्च हुए इन नए टीवी की शुरुआती कीमत 2999 युआन (करीब 35,700 रुपये) है। टीवी की सेल चीन में 22 मई को शुरू होगी। शाओमी के नए टीवी जबर्दस्त डॉल्बी ऐटमॉस साउंड और शाओमी के एआई असिस्टेंट Xiao AI के साथ आते हैं। नए टीवी के बेजललेस डिजाइन काफी शानदार है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की नई सीरीज के टीवी लो-रिफ्लेक्शन स्क्रीन के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि टीवी में ऑफर किया जा रहा पैनल सर्फेस रिफ्लेक्टिविटी को कम करके 1.8% का कर देता है। इससे यूजर्स को स्क्रीन में हाई कॉन्ट्रास्ट और डीप ब्लैक का एक्सपीरियंस मिलता है। लाइट कंट्रोल और पिक्चर क्लैरिटी के लिए कंपनी इनमें मिनी एलईडी बैकलाइटिंग और मल्टी-लेयर ऑप्टिकल फिल्म के साथ VA पैनल दे रही है। टीवी के 55 से 75 इंच वाले मॉडल का लोकल डिमिंग जोन 408 से 704 के बीच का है।

नई सीरीज के 75 इंच (S75) वाले वेरिएंट में 3840 x 2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 4K डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यूजर गेमिंग मोड में टीवी के रिफ्रेश रेट को 288Hz तक का कर सकते हैं। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए टीवी में VRR और AMD FreeSync Premium Pro दिया गया है।

यह टीवी सेकेंड-जेनेरेशन मास्टर इमेज इंजन के साथ आता है। यह इंजन एआई बेस्ड ऐल्गोरिदम को यूज करके लोकल डिमिंग को मैनेज करने के साथ गी कॉन्ट्रास्ट को डाइनैमिकली अडजस्ट करता है और कलर टेंप्रेचर को भी फाइन ट्यून करता है। टीवी 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह क्वॉड-कोर Cortex- A73 प्रोसेसर पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस का एक और नया फोन, मिल सकता है 144Hz का डिस्प्ले, प्रोसेसर भी पावरफुल

दमदार साउंड के लिए टीवी में दो ट्वीटर और दो फुल रेंज ड्राइवर यानी टोटल 4 स्पीकर दिए गए हैं। टीवी डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट के साथ आता है और इसका साउंड आउटपुट 30 वॉट का है। ओएस की बात करें, तो टीवी HyperOS 2.0 पर काम करता है। टीवी में कंपनी अपना एआई असिस्टेंट Xiao AI भी दे रही है। इन सब धांसू फीचर के अलावा टीवी में एनएफसी कास्टिंग और स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल भी दिया गया है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।