जोजोगोडा़ की महिलाओं ने मंत्री के काफिला को रोका, जाने क्या है मामला ?
झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन का काफिला बेतालपुर गांव में महिलाओं द्वारा रोके जाने पर रुका। महिलाओं ने गांव की समस्याएं जैसे खराब ट्रांसफार्मर, आवासों की कमी और जलमीनार की स्थिति बताई। मंत्री ने...
गालूडीह। वनकाटी पंचायत से जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रहे झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन का काफिला उस समय रुक गया जब बेतालपुर गांव के जोजोगोडा़ टोला की महिलाओं ने जगन्नाथपुर के पास उन्हें रोक लिया। महिलाओं ने मंत्री के सामने अपने गांव की गंभीर समस्याएं रखीं।उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे रातें अंधेरे में गुजर रही हैं। ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए ग्रामीणों ने घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया था, लेकिन वह कुछ ही समय में फिर से खराब हो गया। इसके अलावा गांव में अब तक एक भी अबुआ आवास नहीं बना है और जलमीनार भी लंबे समय से खराब पड़ा है।महिलाओं
ने कहा कि मैया सम्मान योजना के तहत भी बहुत सी महिलाएं लाभ से वंचित हैं। अपनी समस्याएं बताते हुए कई महिलाएं भावुक होकर रो पड़ीं। उन्होंने पंचायत मुखिया की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मुखिया प्रतिनिधि जुझार सोरेन विकास कार्यों में भेदभाव करते हैं और कहते हैं कि "जिसने वोट नहीं दिया, उसके लिए कोई काम नहीं होगा।इस दौरान मालती मुर्मू, माही मुर्मू, लक्ष्मी सोरेन, सुशीला माड़ी, सोनामनी सोरेन और छिता मुर्मू ने मीडिया से कहा कि विगत एक वर्ष से गांव में पेयजल की भारी समस्या है और ट्रांसफार्मर के लिए बार-बार चंदा देने की स्थिति में ग्रामीण नहीं हैं।मंत्री रामदास सोरेन ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे ग्राम सभा कर सभी समस्याओं का लिखित आवेदन दें, समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।वहीं, इस मामले में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जुझार सोरेन ने सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।