मृतक की जमीन का फर्जी तरीके से कराया बैनामा
Mainpuri News - भोगांव। मृतक व्यक्ति का फर्जी बैनामा करा लेने की शिकायत बेटे द्वारा बारह साल बाद डीएम से की गई है।

मृतक व्यक्ति का फर्जी बैनामा करा लेने की शिकायत बेटे द्वारा बारह साल बाद डीएम से की गई है। मामला ग्राम मलपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी दलित माधो सिंह ने डीएम को बताया है कि उसके पिता रामसेवक की मृत्यु वर्ष 2011 में हो गई थी। पिता के मरने पर गांव के ही युवक ने उसकी मां की विधवा पेंशन बनवाने के नाम पर माता-पिता का फोटो व उनके आधार कार्ड ले लिए थे। आरोप लगाया कि नामजद युवक ने पहले उसकी जमीन को गिरवी रख दिया और बाद में वर्ष 2013 में दो साल बाद अपने रिश्तेदार की मिलीभगत से उसके पिता का फोटो लगाकर रजिस्ट्री विभाग में अज्ञात व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी बैनामा करा लिया है।
जानबूझकर उसने अब तक खेत पर कब्जा भी नहीं किया है। एक माह पहले उसने उसकी जमीन की अवैध प्लाटिंग करना शुरू कर दिया है। पीड़ित ने डीएम से फर्जी बैनामे को निरस्त करने और फर्जी बैनामे में सम्मिलित सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की हैं। डीएम ने एसडीएम संध्या शर्मा को मामले की गहराई से जांच कराने और विवादित भूमि को बिना अनुमति के आबादी बनाकर बेचे जाने की अतिशीघ्र जांच करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने जांच रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजे जाने की बात कही है। ग्राम मलपुर में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।