Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsWoman Rescued from Suicide Attempt After Husband s Scolding in Bazidpur Village
महिला को फांसी के फंदे से उतारकर बचाई जान
Ayodhya News - पटरंगा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव में विवाहिता फहमीदा बानो ने अपने पति मो. आलम की फटकार के बाद फांसी लगाने की कोशिश की। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर उसे बचाया। पुलिस ने उसे सीएचसी रुदौली भेजा, जहां...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 11:10 PM

मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव में विवाहिता फहमीदा बानो अपने पति मो. आलम की फटकार के बाद घर में कमरे में बंद करके फांसी लगाने लगी। परिजनों व ग्रामीणों की जुटी भीड़ को देखकर उधर से जा रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर विवाहिता को फांसी के फंदे से उतारा। पुलिस ने विवाहिता को सीएचसी रुदौली भेजवाया। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसओ शशिकांत यादव ने बताया खाना न बनाने पर पति अपनी पत्नी को फटकारा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।