Healthcare Meeting in Devri Focus on Maternal and Child Health Services चिकनाडीह में बैठक कर चिकित्सा कार्यक्रम की समीक्षा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHealthcare Meeting in Devri Focus on Maternal and Child Health Services

चिकनाडीह में बैठक कर चिकित्सा कार्यक्रम की समीक्षा

देवरी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉ कुशलकांत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में प्रसव, टीकाकरण, और परिवार नियोजन की गतिविधियों की समीक्षा की गई। सहियाओं को मातृत्व अभियान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
चिकनाडीह में बैठक कर चिकित्सा कार्यक्रम की समीक्षा

देवरी। देवरी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकनाडीह किसगो में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक की गई। जिसमें प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित एएनएम व सहिया को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रसव करवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक महीने के नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लाभुकों को सभी तरह की जांच व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने, टीकाकरण करने, प्रसव पूर्व जांच कार्य में सुधार व गृहभ्रमण के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वस्थ्य जांच करने का निर्देश दिया गया।

सहियाओ को प्रत्येक माह दस लोगो का बलगम एवं पांच लोगों की मलेरिया जांच कराने, गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में प्रसव निबंधन करवाने तथा सीएचओ को एनसीडी, ओपीडी आदि कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीएम आलोक, सीएचओ बलदेव राम जाण्डु, बीटीटी अजय वर्मा, एएनएम कुंती देवी, सुग्गी कुमारी, नसीमा खातुन, अंजू कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।