Giridih SP Holds Crime Meeting to Tackle Criminal Cases and Improve Police Conduct एक सप्ताह के अंदर गैर जमानती वारंटियों व फरार अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : एसपी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiridih SP Holds Crime Meeting to Tackle Criminal Cases and Improve Police Conduct

एक सप्ताह के अंदर गैर जमानती वारंटियों व फरार अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : एसपी

गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों से अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों और शिकायतों पर चर्चा की। एसपी ने अपराध को रोकने और थाने में आने वाले लोगों के साथ शिष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह के अंदर गैर जमानती वारंटियों व फरार अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : एसपी

गिरिडीह। एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय स्थित मीटिंग हॉल में जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसपी ने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होनेवाले कांडों के बारे में चर्चा की तथा कई अहम निर्देश दिए। इसके अलावा एसपी ने थाना वार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों के तामिला आदि की समीक्षा की। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अपराध होता है तो उसका उद्भेदन भी होना चाहिए।

एसपी ने थाना क्षेत्र में होनेवाले प्रत्येक अपराधिक वारदातों का उद्भेदन सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। एसपी ने एक सप्ताह के अंदर गैर जमानती वारंटियों व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शिकायत लेकर थाना आनेवाले लोगों की बातों को गंभीरता से सुनें और उनके साथ सही व्यवहार करें तथा आवश्यकता अनुसार कानूनी कार्रवाई करें। अगर वे लोगों की समस्याओं का समाधान कर देगें तो लोगों को उनके पास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। थाना पर पहुंचनेवाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। बैठक में एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद के अलावा जिले के सभी डीएसपी व एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।