फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो गए, अभी तक मुझे मेरी पूरी फीस नहीं मिली- अनु अग्रवाल
Anu Aggarwal: ‘आशिकी’ फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। इस फिल्म में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय और दीपक तिजोरी नजर आए थे। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हा गए हैं।

1990 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल याद हैं? हां! उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने उन्हें उनकी पूरी फीस नहीं दी है। अनु ने ये भी कहा कि फिल्म साइन करते वक्त मेकर्स ने उन्हें जितनी फीस देने का प्रॉमिस किया था उसका सिर्फ 60% ही दिया है।
भड़कीं अनु
इंटरव्यू के दौरान जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने सेट पर ऐसी कोई घटना देखी है जहां मेकर्स ने क्रू के लोगों से कुछ वादा किया हो और बाद में पूरा नहीं किया हो? इस पर एक्ट्रेस ने पिंकविला से कहा, “मुझे आज तक ‘आशिकी’ के पूरे पैसे नहीं मिले हैं! मुझे सिर्फ 60% ही फीस मिली है। उनके पास अभी भी मेरी फीस के 40% जमा हैं।”
‘मेरी गिफ्ट है उनको’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बाद में अपना बकाया मांगा था, तो अनु ने कहा, “नहीं। ठीक है यार। मैंने उस फिल्म के बाद बहुत काम किया है... मैंने मॉडलिंग से बहुत कमाया है। मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई। मैं भारत की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एंबेसडर में से एक हूं। उस समय एक्टर ब्रांड एंबेसडर नहीं बनते थे, सिर्फ क्रिकेट ही बनते थे। तो ठीक है यार! ये मेरी गिफ्ट है उनको।”
हिट या फ्लॉप? - आशिकी का बॉक्स ऑफिस
‘आशिकी’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म की वजह से अनु अग्रवाल को कई बॉलीवुड फिल्में मिली थीं। लेकिन 1999 में उनका एक्सीडेंट हुआ और इस एक्सीडेंट के बाद अनु ने एक्टिंग छोड़ आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का निर्णय ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।