Who is Priyanka Senapati link with youtuber jyoti malhotra in pakistan spy case कौन है प्रियंका सेनापति? पाकिस्तान जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम, शक के घेरे में, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWho is Priyanka Senapati link with youtuber jyoti malhotra in pakistan spy case

कौन है प्रियंका सेनापति? पाकिस्तान जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम, शक के घेरे में

पाकिस्तान जासूस मामले में जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को ओडिशा की एक यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के बारे में पता लगा है, जिसका ज्योति मल्होत्रा से लिंक बताया जा रहा है। प्रियंका ने भी पाकिस्तान की यात्रा की थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
कौन है प्रियंका सेनापति? पाकिस्तान जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम, शक के घेरे में

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब ओडिशा की एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का नाम सामने आ रहा है। प्रियंका के बारे में जानकारी सामने आई है कि वो ट्रैवल व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा की थी और वहीं से वह ज्योति के संपर्क में थीं। मामले में जांच शुरू हो गई है।

पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल के अनुसार, प्रियंका सेनापति की पाकिस्तान यात्रा और ज्योति मल्होत्रा से संबंधों को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक प्रियंका की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वे पुरी स्थित अपने घर में रह रही हैं।

कौन हैं प्रियंका सेनापति?

प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली एक कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके यूट्यूब चैनल 'Prii_vlogs' पर 14600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20000 फॉलोअर्स हैं। वह मुख्य रूप से ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं। मार्च 2024 में उन्होंने पाकिस्तान यात्रा पर आधारित एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था – "Odia Girl in Pakistan | Kartarpur Corridor Guide | Odia Vlog"। इसी यात्रा के बाद वह सवालों के घेरे में आ गई हैं।

प्रियंका की सफाई

ज्योति मल्हात्रे और पाकिस्तान के जासूसी मामले में घिरे जाने पर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी, जिससे यूट्यूब के माध्यम से संपर्क हुआ था। मुझे नहीं पता था कि वह देशद्रोही गतिविधियों में शामिल है। अगर मुझे ज़रा भी शक होता, तो मैं कभी संपर्क नहीं रखती। अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है, तो मैं पूरा सहयोग करूंगी। देश सर्वोपरि है। जय हिंद।”

ये भी पढ़ें:कौन हैं 'डॉक्टर यात्री', जिनकी ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा तेज
ये भी पढ़ें:ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले PAK में थी: पुलिस
ये भी पढ़ें:PAK में दोस्तों को फोन नहीं कर सकती? हमारे फोन वापस करो; ज्योति के पिता की मांग

उधर, प्रियंका के पिता ने कहा, “हमें इस मामले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली। हमें नहीं पता था कि ज्योति मल्होत्रा किसी जासूसी में लिप्त है। प्रियंका एक छात्रा है और यूट्यूबर भी। उसने करतारपुर यात्रा अन्य लोगों के साथ की थी।”

ज्योति मल्होत्रा केस क्या है

ज्योति मल्होत्रा एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जिनके यूट्यूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्हें हाल ही में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वे नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थीं और जासूसी कर रही थीं। भारत ने 13 मई को उस पाकिस्तानी अधिकारी को देश से निष्कासित कर दिया। फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति मल्होत्रा ने पुरी में किन लोगों से संपर्क किया और क्या कोई संदिग्ध गतिविधि हुई थी। प्रियंका सेनापति की भूमिका भी इसी संदर्भ में खंगाली जा रही है।