who is doctor yatri youtuber name trend after jyoti malhotra arrest कौन हैं 'डॉक्टर यात्री', जिनकी ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा; वीडियो जारी किया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newswho is doctor yatri youtuber name trend after jyoti malhotra arrest

कौन हैं 'डॉक्टर यात्री', जिनकी ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा; वीडियो जारी किया

इस बीच हरियाणा के ही रोहतक के रहने वाले एक और यूट्यूबर का नाम चर्चा में है। उन्हें लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिस पर उनकी आयरलैंड से सफाई है। यह हैं- नवांकुर चौधरी। वह डॉक्टर यात्री के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वह मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद मुंबई में शिफ्ट हो गए।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 19 May 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं 'डॉक्टर यात्री', जिनकी ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा; वीडियो जारी किया

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच संदिग्ध लोग भी एजेंसियों की नजर में हैं। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से कोई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। यही नहीं इस बीच हरियाणा के ही रोहतक के रहने वाले एक और यूट्यूबर का नाम चर्चा में है। उन्हें लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिस पर उनकी आयरलैंड से सफाई है। यह हैं- नवांकुर चौधरी। वह डॉक्टर यात्री के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वह मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद मुंबई में शिफ्ट हो गए।

नवांकुर अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं और इनमें पाकिस्तान भी शामिल है। साल 2024 में वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश भी मौजूद थे। यही नहीं, ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर नवांकुर के साथ सेल्फी भी पोस्ट की थी। अब जासूसी मामले में ज्योति की गिरफ्तारी होने से नवांकुर चौधरी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वह अभी आयरलैंड में हैं और अपने बारे में चल रही ऐसी चर्चाओं को उन्होंने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपनी सफाई में वीडियो भी जारी किया है। वहीं, अभी तक उनके खिलाफ कोई औपचारिक आरोप या जांच की घोषणा नहीं की गई है।

यूट्यूब पर साढे 17 लाख, इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स

30 सितंबर 2017 को नवांकुर ने अपना यूट्यूब चैनल डॉक्टर यात्री शुरू किया था जिस में वह अपनी ट्रैवलिंग के वीडियो और अनुभव लोगों से शेयर करते थे। डॉक्टरी के पेशे में उनका मन नहीं लगा। उनकी रुचि ट्रैवलिंग और ब्लॉगिंग में गई। आज यूट्यूब पर उनके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए।

आरोप निराधार, दोषी हुआ तो जेल में डाल देना

कथित जासूसी गतिविधियों से नाम जोड़ने पर नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मुझ पर पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों के बारे में मैने सुना है और अब मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। मैं इस समय आयरलैंड में हूं। भारत वापस आऊंगा तो मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर कोई जांच एजेंसी मुझे दोषी पाती है। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो बेशक मुझे जेल में डाल दिया जाए।

रिपोर्ट: मोनी देवी