Cultural Extravaganza at Tagore Inter College Annual Festival पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में थिरके छात्र, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsCultural Extravaganza at Tagore Inter College Annual Festival

पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में थिरके छात्र

पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंशिका थपलियाल और आइशा नेगी को मेरिट सूची में स्थान पाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 19 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में थिरके छात्र

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गोपेश्वर, संवाददाता। पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज विनायकधार के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का सोमवार से रंगारंग आगाज हो गया है। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यकम के दौरान उत्तराखंड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका थपलियाल और आइशा नेगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल और विद्यालय प्रबंधन अजय जोशी, अभिभावक संघ अध्यक्ष बीरेंद्रपाल भंडारी ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जयकृत रावत ने विद्यालय में सालभर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी और कहा विद्यालय ने प्रत्येक वर्ष शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ उत्तराखंड मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा के प्रति समर्पित रहें। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की आपदा प्रबंधन पर नाटक, नंदा राजजात यात्रा और बग्डवाल नृत्य, आछरी जागर की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच पर प्रस्तुत की। कार्यकम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल को विद्यालय के प्रबन्धक अजय जोशी ने स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय परिसर में टाइल्स और दो शौचालय निर्माण की घोषणा की गई। इस अवसर पर अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, जयकृत रावत, पंकज पुरोहित, सतीश सिंह, शिवप्रसाद, विजय कुमार,विनय पुरोहित, रंजना असवाल, साक्षी थपलियाल, कुशुम कंडारी गिरीश किमोठी सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे। मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।