Tragic Suicide of Nursery Operator Near Wife s Grave in Malihabad मलिहाबाद में पत्नी की कब्र के पास पति ने लगाई फांसी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Suicide of Nursery Operator Near Wife s Grave in Malihabad

मलिहाबाद में पत्नी की कब्र के पास पति ने लगाई फांसी

Lucknow News - मलिहाबाद के नई बस्ती में हुई घटना 2019 में पत्नी की बीमारी से हो

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
मलिहाबाद में पत्नी की कब्र के पास पति ने लगाई फांसी

मलिहाबाद के नई बस्ती धनेवा में नर्सरी संचालक राजेंद्र कुमार गौतम (55) ने पत्नी की कब्र के पास फांसी लगा ली। उनका शव कब्र के पास लगे पेड़ से पत्नी की ही साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। मलिहाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नई बस्ती धनेवा निवासी नर्सरी संचालक राजेन्द्र गौतम रविवार शाम को बिना बताए घर से कहीं चले गए। काफी देर बाद भी घर न लौटने पर परिवार वालों ने उनकी तलाश की पर राजेन्द्र का कुछ पता नहीं चला। धर्मेन्द्र ने बताया कि सोमवार सुबह वह तलाश कर रहे थे कि तभी पता चला कुछ दूर स्थित बाग में पिता फंदे से लटके हुए है।

वह परिवार के साथ भागकर पहुंचे तो देखा कि पिता राजेन्द्र पत्नी बूटा की कब्र के पास पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटके थे। आनन-फानन में फंदे से उतारकर उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत कर दिया। पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र की पत्नी बूटा की मौत 2019 में कैंसर से हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से राजेन्द्र काफी परेशान रहते थे। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।