दबंग ने प्रधानाध्यापक, शिक्षकों से की अभद्रता
Gangapar News - विद्यालय की जमीन पर पड़ोसी बनवा रहा शौचालय, दबंग ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से की अभ्रदता मेजा। प्राथमिक विद्यालय भसुन्दर खुर्द की जमीन पर पड़ोस का एक

प्राथमिक विद्यालय भसुन्दर खुर्द की जमीन पर पड़ोस का एक दबंग जबरन स्कूल की जमीन पर शौचालय का निर्माण कार्य करा रहा है। इस बात का विरोध करने पर दबंग ने प्रधानाध्यापक के साथ अभद्रता की। मामले की सूचना प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षाधिकारी को देते हुए एसडीएम मेजा को दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेशकुमार त्यागी ने बताया कि गांव का विजय कुमार विद्यालय के हैंडपंप के पास जबरन शौचालय बनवा रहा है। जब वह अपने शिक्षकों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच मना किया तो वह गाली गलौज करते हुए कहा कि विद्यालय में तुम सब को पढ़ाने नहीं दूंगा। खंड शिक्षाधिकारी कैलाश सिंह ने शिक्षकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को पत्र भेज निर्माण कार्य रोकने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।