दो कार में अवैध शराब संग चार तस्कर गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। हरियाणा से शराब लेकर बिहार तस्करी के लिए जा रहे चार

मिर्जापुर, संवाददाता। हरियाणा से शराब लेकर बिहार तस्करी के लिए जा रहे चार अंतरराज्यीय तस्कर को लालगंज पुलिस ने चेरुईराम गांव के पास से रविवार धर दबोचा। दो कार से कुल 300 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सोमवार को एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी आपरेशन ने बताया कि पुलिस टीम को रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग दो कार में अवैध रुप से शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस चेरुईराम गांव के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी दो कार आती दिखाई पड़ी।
पुलिस ने चालक को रुकने इशारा किया, जिस पर चालक ने कार को रोक दिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो स्विफ्ट डिजायर से 48 बोतल व विंटो कार से 252 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर बिहार के पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर निवासी दीपनारायण यादव, रोहन सिंह, पटना के दिग्घा थाना क्षेत्र के दिग्घा निवासी गोलू कुमार व पटना के दिग्घा थाना क्षेत्र के कुण्जी निवासी रोहन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। बरामद वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने फरीदाबाद हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। अवैध शराब को दोनों वाहन में छुपाकर ले जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।