शराबबंदी को प्रभावी बनाने को होटल व लॉज में करे नियमित छापेमारी
सीतामढ़ी में डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन ने भूमि विवाद, खनन और मद्य-निषेध मामलों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भू-माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।...

सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में सोमवार को डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन ने भूमि विवाद निराकरण, खनन, मद्य-निषेध सहित विभिन्न मामलों की समीक्षा की। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को भू-माफियाओं, शराब माफियाओं और अवैध खनन के विरूद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करने एवं सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय व सुदृढ़ संवाद क़ायम रखने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में डीएम व एसपी द्वारा निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद के मामले को पूरी प्रतिबद्धता के साथ नियमानुसार निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के कारण विधि व्यवस्था की समस्या को सरकार के स्तर पर काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि भूमि विवाद का निपटारा आपकी सहमति से समय पर कर दिया जाए, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में अनुमंडल बार भूमि विवाद के विभिन्न मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उनके निराकरण के मद्देनजर सभी अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। वही मद्दनिषेध की समीक्षा के क्रम में डीएम और एसपी ने अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री और सेवन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया गया कि लगातार छापामारी करना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में विशेष रूप से विभिन्न चौक चौराहा, होटल, लॉज इत्यादि पर नियमित रूप से छापामारी किया जाए। बैठक में उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी उपस्थित थे। वहीं सभी अनुमंडल अधिकारी सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।