श्रावणी मेला शुरू होते ही पहुंची थी ज्योति
भागलपुर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। वह 6 और 7 जुलाई 2023 को भागलपुर आई थी और अजगैवीनाथ मंदिर गई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या...

भागलपुर। पाक के लिए जासूसी में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा वर्ष 2023 में छह और सात जुलाई को भागलपुर आई थी। इस दौरान वह सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर भी गई थी। वर्ष 2023 में चार जुलाई को ही सावन महीने की शुरुआत हो चुकी थी। साफ है कि श्रावणी मेला शुरू होने के बाद वह सुल्तानगंज पहुंची थी। ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या श्रावणी मेला को लेकर जासूसी करने के लिए ज्योति यहां पहुंची थी? क्या उसने श्रावणी मेला और अजगैवीनाथ मंदिर से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ साझा कीं? इन तमाम सवालों के जवाब खोजे जा रहे हैं।
ज्योति मल्होत्रा मामले में जल्दी ही भागलपुर की पुलिस जांच एजेंसी और हरियाणा पुलिस से संपर्क कर सकती है। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि ज्योति के भागलपुर और सुल्तानगंज आने की बात सामने आने के बाद अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।