बिहार में जिस चोर को लोगों ने पकड़ा वो ताला तोड़ थाने से हुआ फरार, चौकीदार पर ऐक्शन
वहीं अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि चोर को थाना के चौकीदार की निगरानी में रखा गया था व सवंगिया ग्राम के लोगों से मामले में आवेदन की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में चोर फरार हो गया।

बिहार में जिस चोर को लोगों ने पकड़ा वो ताला तोड़ थाने से फरार हो गया। हैरान कर देने वाला यह मामला मोतिहारी जिले का है। यहां गड़हिया बाजार थाना की पुलिस की गिरफ्त में आए एक बाइक चोर रविवार को थाना से फरार हो गया। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए गड़हिया के चौकीदार राम एकबाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस निरीक्षक मधुबन को जांच का आदेश दिया है।
रविवार की सुबह मधुबन मेला बाजार में सब्जी बेचने आए सवंगिया ग्राम के शैलेन्द्र कुमार की बाइक चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। इस क्रम में लोगों ने एक चोर को दबोच लिया। दूसरा भागने में सफल रहा। ग्रामीण सहित बाइक मालिक दबोचे गए मधुबन के बाइक चोर राहुल दास को सवंगिया ग्राम ले गए व गड़हिया पुलिस को सौंप दिया। चर्चा है कि चोर को थाना भवन के कक्ष में रखा गया था। जहां से कक्ष के छोटे ताला को नोचकर फरार हो गया।
वहीं अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि चोर को थाना के चौकीदार की निगरानी में रखा गया था व सवंगिया ग्राम के लोगों से मामले में आवेदन की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में चोर फरार हो गया। उसके बाद से गड़हिया पुलिस फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि मामले संज्ञान लिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार जारी है।