Uttarakhand Gramin Bank Launches Online QR Code Payment Service for Merchants ग्रामीण बैंक ने शुरू की क्यू आर कोड स्कैनर सुविधा शुरू, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttarakhand Gramin Bank Launches Online QR Code Payment Service for Merchants

ग्रामीण बैंक ने शुरू की क्यू आर कोड स्कैनर सुविधा शुरू

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने व्यापारियों के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड भुगतान सेवा शुरू की है। ग्राहक अब बैंक के ऐप के माध्यम से नकदी की कमी होने पर क्यूआर कोड से भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा दुकानों, रिजॉर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 20 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण बैंक ने शुरू की क्यू आर कोड स्कैनर सुविधा शुरू

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने व्यापारियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इस सुविधा से ग्राहक नकदी उपलब्ध न होने पर अब ग्रामीण बैंक के ऐप से क्यूआर कोड से भुगतान कर पाएंगे। बैंक ने ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सुविधा शुरू की है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दिउली के शाखा प्रबंधक नितिन ध्यानी ने बैंक ने बताया कि बैंक ने अपना क्यूआर कोड स्कैनर जारी किया है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दिउली शाखा में लगभग 10 हजार बचत खाते हैं, जबकि शाखा में लगभग दो दर्जन चालू बैंक खाते भी हैं। अब बैंक दिउली, पीपल कोटी, नीलकंठ आदि क्षेत्रों में स्थित दुकानों, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट में क्यूआर कोड सुविधा देने जा रहा है, जिसमें होटल, कैंपों में आने वाले ग्राहकों को भी राहत मिलेगी।

कहा कि इसके लिए व्यापारी अथवा दुकानदार सबसे पहले बैंक आकर क्यूआर कोड स्कैनर के लिए आवेदन करेगा। इस प्रक्रिया में क्यूआर कोड प्रकिया के सत्यापन की औपचारिकता पूरी होने के बाद आवेदक को क्यूआर कोड स्कैनर डाक द्वारा घर पर प्राप्त होगा। क्यूआर कोड आवेदन के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके अलावा क्यूआर स्कैनर लेने के लिए ग्राहक को जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्यम रजिस्ट्रेशन, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट और किरायानामा की आवश्यकता पड़ेगी। बैंक खाता के सत्यापन के लिए बैंक स्टेटमेंट, कैंसल्ड चैक की आवश्यकता भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।