चौथे दिन भी रहा जारी रहा पीपीपी मॉडल के विरोध में धरना
Bijnor News - नजीबाबाद में पीपीपी मॉडल के खिलाफ दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता और स्टाम्प विक्रेता चौथे दिन भी हड़ताल पर हैं। विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने उनके समर्थन की घोषणा की। रजिस्ट्री कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री...

नजीबाबाद। पीपीपी मॉडल के विरोध में उप निबन्धक कार्यालय नजीबाबाद में दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता व स्टाम्प विक्रेता चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। विधायक, नपा अध्यक्ष ने दस्तावेज लेखक संघ को समर्थन देने की घोषणा की। मंगलवार को चौथे दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस नजीबाबाद के सभी दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता, स्टांप विक्रेता कार्य से विरत रहे। उप निबन्धक कार्यालय नजीबाबाद में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद, नजीबाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर मोअज्जम खान ने धरना स्थल पर पहुंचकर दस्तावेज लेखक संघ को समर्थन देने की घोषणा की।
भाकियू तोमर व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बी एम सिंह ने समर्थन दिया। दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद असलम व सचिव सौरभ कश्यप ने बताया की जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन और धरना चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।