Land Dispute Leads to Violent Clash Among Brothers 10 Injured Including Two Women जमीन के विवाद में भाइयों में मारपीट, 12 पर केस, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsLand Dispute Leads to Violent Clash Among Brothers 10 Injured Including Two Women

जमीन के विवाद में भाइयों में मारपीट, 12 पर केस

Bareily News - जमीन के विवाद में भाइयों के बीच सोमवार रात हुई मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर 9 को गिरफ्तार किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। बाबूराम मौर्य ने बताया कि उनके पिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 21 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के विवाद में भाइयों में मारपीट, 12 पर केस

जमीन को लेकर सगे भाइयों के बीच चले आ रहे विवाद में सोमवार की रात हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। गांव खुली निवासी बाबूराम मौर्य ने बताया कि उनके पिता के नाम 58 बीघा जमीन है। पिता के सामने जमीन का बंटवारा हो गया था। वह तीन सगे भाई थे, जिनमें हरद्धारी लाल तथा बाबूराम मौजूद हैं जबकि रामस्वरूप की मौत हो चुकी है। रामस्वरूप ने अपने हिस्से की जमीन बेंच दी थी।

आरोप है कि बड़ा भाई हरद्धारी लाल ने पहले से रंजिश मानने वाले कृष्ण पाल, अरविंद, धर्मेंद्र, राम मूर्ति के उकसाने पर जमीन बांटने के लिए विवाद शुरू कर दिया था। जिसके लिए एसडीएम आंवला के न्यायालय में वाद दायर किया है। बड़े भाई हरद्धारी लाल ने खेत में बने निजी नलकूप से अपने और दूसरों के खेतों की सिंचाई की। एसडीएम को अवगत कराया गया तो उन्होंने लेखपाल के साथ भमोरा पुलिस को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया, लेकिन बड़े भाई ने एसडीएम के आदेश का उल्लंघन किया। रंजिश मानने वाले कृष्ण पाल आदि के उकसाने पर बड़े भाई अपने बेटों के साथ सोमवार की शाम उसके घर के दरवाजे पर गाली देने के साथ घर में घुस आए। उसकी पत्नी रामबेटी, बेटी सरिता, पुत्रवधू अलका, बाबूराम, उसके बेटे विजय और सचिन को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के हरद्धारी लाल ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर हुई बातचीत के दौरान बाबूराम, उसके बेटे सचिन, विजय और महिलाएं बुरा मानकर सोमवार की शाम ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने लगे, जिसमें हरद्धारी लाल के बेटे राजबब्बर, रवि, चंद्र पाल भतीजे राजपाल को चोटें लगीं। उप निरीक्षक हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को भाइयों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं हैं। 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।